राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं में दिनांक 12/11/2024 को महाविद्यालय प्राचार्य डा राजधन की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता समिति, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर रेंजर्स के संयुक्त तत्वाधान में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं के नाम निर्वाचन नामावली में शामिल किए जाने हेतु स्वीप प्लान के अंतर्गत स्लोगन लेखन का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने “बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता” “जो विकास के काम करेंगे, देश उन्हीं के नाम करेंगे” “लोकतंत्र का सम्मान करेंगे, निर्भय होकर मतदान करेंगे” “जाति पे न धर्म पे, बटन दबेगा कर्म पे” जैसे जन मानस में जागरूकता लाने वाले स्लोगन लिखे।
कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता समिति की संयोजिका डॉ भावना सिंह सहसंयोजिका डॉ सरिता गौतम, डॉ बृजेश कुमार, डॉ ऋषभ भारद्वाज, डॉ अर्चना पाण्डेय तथा श्री रोहित कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त महाविद्यालय परिवार का सहयोग प्राप्त हुआ।
