7:00 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

मेरठ निवासी एमबीए स्टूडेंट की अहमदाबाद में हत्या

उत्तर प्रदेश : मेरठ के कारोबारी पंकज जैन के इकलौते बेटे प्रियांशु जैन की अहमदाबाद में हत्या कर दी गई थी। मंगलवार प्रियांशु जैन का शव मेरठ पहुंचा। बेटे शव देख मां बेहोश हो गई । जब होश आया तो बेटे के शव से लिपट कर कहा- मेरे बच्चे ने क्या बिगाड़ा था इतना गुस्सा था तो डंडा मार देता। कम से कम मैं अपने बेटे का इलाज तो करा लेती, उसे अपने पास रख लेती। मगर उसने ऐसा चाकू मारा कि उसकी नस ही कट गई। जब प्रियांशु का शव घर से उठा तो परिवार का रो रो कर बुरा हाल है । परिजन ही नहीं आसपास के रहने वाले लोग भी प्रियांशु की मौत पर दुखी है

पूरा मामला मेरठ के कारोबारी पंकज जैन का इकलौता बेटा प्रियांशु अहमदाबाद में MBA सेकंड ईयर का छात्र था । रविवार रात प्रियांशु अपने एक दोस्त के साथ बाइक से कहीं जा रहे था । सड़क पर एक कार चालक रफ ड्राइविंग कर रहा था । प्रियांशु ने चलते चलते कार सवार को टोक दिया। जिस पर बहस हुई । फिर कार चालक प्रियांशु को चाकू मार कर फरार हो गया । दोस्त ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने प्रियांशु को मृत घोषित कर दिया।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …