11:36 am Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बेकाबू कार ने 2 ई-रिक्शे में मारी टक्कर ,17 स्कूली बच्चे घायल

लखनऊ में बड़ा हादसा । यहां बेकाबू कार ने 2 ई-रिक्शे में मारी टक्कर । दोनों ई-रिक्शा पलट गए। हादसे में 17 स्कूली बच्चे घायल हो गए, जिन्हें रेलवे अस्पताल में भर्ती करवाया है। 5 बच्चों की हालत गंभीर है। बच्चे सीएमएस ,LPS और सेंट ट्रेसा स्कूल के बच्चे बताए जा रहे हैं।

बच्चों की चीख सुनकर दुकानदार दौड़कर मौके पर पहुंचे। बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना के बाद कार ड्राइवर फरार। हादसा लोको कॉलोनी आनंदबाग के पास बुधवार सुबह 8 बजे हुआ है। सीएमएस स्कूल के स्टूडेंट हरिओम का पैर टूट गया है। मुंह में भी गंभीर चोट आई है। परिजनों ने हरिओम को चरक अस्पताल में भर्ती कराया है।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

एडवोकेट अंशुल गुप्ता