बदायूँ सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया बदायूँ में सामुदायिक केंद्र बिसौली के डॉ शिवानी वाष्णेय व डॉ मोहम्मद शहनवाज के द्वारा तम्बाकू के दुष्परिणाम विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतिभागियों ने तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणाम व तम्बाकू को छोड़ने पर अपने-अपने विचार अभिव्यक्त किये।प्रतियोगिता में अंकुश कुमार प्रथम राखी शर्मा द्वितीय व अरमान खान तृतीय स्थान पर रहे।विजयी छात्रों को डॉ शिवानी वाष्णेय व राजकुमार शर्मा द्वारा शील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर राजकुमार शर्मा,नीरज चौहान,प्रवीण मिश्रा,रामोतार मौर्य, अश्वनी शर्मा,अरुण सक्सेना,विपुल प्रताप सिंह,नितिन शर्मा,यश पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
संचालन अशोक सक्सेना द्वारा किया गया।
