बदायूं 13 नवंबर। बदांयू जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं लड़खड़ाने लगी है। वजह है फार्मेसिस्ट का पता ना लगना। बताते चलें कि बदांयू जिला अस्पताल के फार्मेसिस्ट शाकिर अली लम्बे समय से लापता है पुलिस हाथ पे हाथ धरे बैठी है। तीन दिन से अस्पताल के डिप्लोमा फार्मेसिस्ट ने दो घंटे का कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया है
आज भी सुबह 8 बजे से 10 बजे तक कार्य बहिष्कार रहा इससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पडा। स्वास्थ्य कर्मियों ने चेतावनी दी है कि अब हमारे सब्र का बांध टूटने के कगार पर है साथी शाकिर अली का पुलिस पता ना लगा पाई तो पूर्ण रूप से काम बंद हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।
