6:12 am Thursday , 17 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

अखिलेश यादव की सीसामऊ रैली में आधी से ज्यादा कुर्सियां खाली रहीं

अखिलेश यादव की सीसामऊ रैली में आधी से ज्यादा कुर्सियां खाली रहीं। 5 हजार कुर्सियां लगाई गई थीं । लेकिन सिर्फ 2 से 2.5 हजार ही लोग पहुंचे। यह देखकर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी भी हैरान रह गईं। अखिलेश मंच पर पहुंचे तो नसीम ने उन्हें धन्यवाद दिया। कहा- आप यहां आए तो हमारी घबराहट कम हुई।

इसके बाद अखिलेश ने सीएम योगी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा- कलयुग में सब उल्टा-पुल्टा चल रहा है। जो बुनियादी सवाल हैं। सरकार के पास उनके जवाब नहीं हैं। 8 फीट का गड्‌ढा खोद दिया गया, लेकिन दम साहब को पता ही नहीं चला।

वहीं। मंच से उतरते ही अखिलेश से मिलने के लिए कार्यकर्ताओं में होड़ लग गई। अखिलेश के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हटाने की कोशिश की, तो कार्यकर्ता उनसे भिड़ गए। सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस वालों को बुलाया, लेकिन पुलिसकर्मी नहीं आए। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को धक्का देकर हटाया।

इस बीच सपा विधायक अमिताभ बाजपेई भी अखिलेश के सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए। सुरक्षाकर्मियों के धक्के में वह गिरते-गिरते बचे।

About Samrat 24

Check Also

दिल्ली में 1 अप्रैल से 15 साल पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को घोषणा की कि …