बदायूं: प्राप्त जानकारी के अनुसार मेला मार्ग पर श्रद्धालुओं को सुगम यातायात व्यवस्था हेतु भारी वाहनों का डायवर्जन जनपद स्तर पर किया जा रहा है, जो की 13 नवंबर 2024 को प्रातः 8:00 बजे से आगामी 16 नवंबर 2024 की रात्रि 8:00 बजे तक लागू रहेगा।
रूट डायवर्जन प्लान के अनुसार जनपद बदायूं की ओर से कादरचौक होकर गंजडुंडवारा, अलीगंज, मैनपुरी की ओर जाने वाले हल्के व भारी वाहन जनपद बदायूं से उझानी, कासगंज होकर अपने गंतव्य को जाएंगे तथा मैनपुरी, गंजडुंडवारा की ओर से बदायूं आने वाले हल्के व भारी वाहन गंजडुंडवारा से सहावर, कासगंज, उझानी होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
अवगत कराया गया है कि प्रतिबंध मेला में आने जाने वाले वाहनों पर लागू नहीं होगा।