9:57 am Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी के अनुज शर्मा ने बैंकाॅक में लहराया भारत का परचम, पावरलिफ्टिंग में जीते दो स्वर्ण पदक

उझानी बदांयू 13 नवंबर। थाईलैंड के बैंकाॅक में आयोजित पावरलिफ्टिंग की आईबीएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में नगर के पावरलिफ्टर अनुज शर्मा ने भारत का परचम लहरा दिया। अनुज ने दो स्वर्ण पदक पर कब्जा कर नगर वासियों को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया। परिवार में भी अनुज की कामयाबी पर जश्न का माहौल है।


नगर के अनुज शर्मा हरियाणा के गुरू ग्राम में एक प्राईवेट कंपनी में कार्यरत हैं। उन्होंने 82.5 किलो भार वर्ग में व 262.5 किलो ग्राम वजन उठाकर दो स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। इससे उनके घर में मां अंजू शर्मा व पिता गोपाल शर्मा जो असम में कार्यरत हैं खुशी से झूमने लगे व परिवार में एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

दहेज को लेकर मनमुटाव, दुल्हन पक्ष ने शादी से किया इनकार, 15 घंटे रोकी बारात

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम के खेड़कीदौला थाना क्षेत्र के भांगरौला गांव में दहेज को लेकर …