सुल्तानपुर में बुधवार को कांग्रेस नेताओं और कोतवाल नारद मुनि सिंह के बीच नोकझोंक। नौबत धक्का-मुक्की और हाथापाई तक आ गई। आरोप है कि कोतवाल ने जिला उपाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक का कालर पकड़कर घसीटा। इससे उनका कुर्ता फट गया।
इससे हालात बेकाबू हो गए। कांग्रेसी जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। नेताओं ने बदसलूकी का आरोप लगाया तो कोतवाल ने सबके सामने अपने हाथों से वर्दी फाड़ दी। एसडीएम , सिटी मजिस्ट्रेट , अतिरिक्त मजिस्ट्रेट समेत सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।