9:56 am Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

चलती ट्रेन में दिनदहाड़े लूट , बदमाशों ने चार चात्रियों को चाकू मारकर किया घायल

सहारनपुर में बेखौफ बदमाशों ने जनसेवा एक्सप्रेस में चाकू मारकर चार यात्रियों से दिन-दहाड़े लूट की। बदमाशों ने विरोध करने पर चार यात्रियों को चाकू मारकर घायल कर दिया। नगदी और मोबाइल फोन लूटने के बाद बदमाश चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गए। बदमाशों ने जगाधरी और सहारनपुर के बीच वारदात को अंजाम दिया। जीआरपी और आरपीएफ ने घायलों को उपचार दिलाया है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली जीआरपी रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुधवार दोपहर की हुई।

जगाधरी और सहारनपुर के बीच की लूटपाट
ट्रेन संख्या 14619 अमृतसर सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस दोपहर 12:15 बजे हरियाणा के जगाधरी रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। इसी दौरान तीन बदमाश चाकू लेकर ट्रेन में सवार हो गए। ट्रेन के चलने के बाद बदमाशों ने जगाधरी और सहारनपुर के बीच यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी है।

About Samrat 24

Check Also

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट और हाईस्कूल परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, 81 परीक्षार्थी नदारद

बिसौली। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट तथा हाईस्कूल परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। …