4:48 pm Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्रीय एकता दिवस एवं स्वीप प्लान के अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन

राष्ट्रीय एकता दिवस एवं स्वीप प्लान के अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन

राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं में आज दिनांक 13/11/2024 को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजधन की अध्यक्षता में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 148वीं जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” पर निबंध लेखन, कविता लेखन, देशभक्ति गीत, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इन सभी प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में बीए तृतीय सेमेस्टर की सुमैरा रहमान ने प्रथम स्थान, बीए प्रथम सेमेस्टर की गायत्री गौतम ने द्वितीय स्थान एवं बीए तृतीय सेमेस्टर की हंसमुखी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कविता लेखन प्रतियोगिता में बीए तृतीय सेमेस्टर की सुमैरा रहमान ने प्रथम स्थान, बीए तृतीय सेमेस्टर की हंसमुखी ने द्वितीय स्थान एवं बीए तृतीय सेमेस्टर की इल्मा तृतीय स्थान पर रही।
देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता में बीए तृतीय सेमेस्टर की मंजरुल फात्मा प्रथम, बीए प्रथम सेमेस्टर की सलोनी द्वितीय एवं बीए तृतीय सेमेस्टर की अरीबा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में बीए तृतीय सेमेस्टर की इल्मा ने प्रथम स्थान, बीए तृतीय सेमेस्टर की तैबा ने द्वितीय स्थान एवं बीए प्रथम सेमेस्टर की नीशू दिवाकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में डॉ सतीश कुमार, डॉ बृजेश कुमार, डॉ ऋषभ भारद्वाज, डॉ भावना सिंह तथा कु सरिता गौतम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती अर्चना पाण्डेय द्वारा किया गया।
इसी क्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राजधन के निर्देशन में मतदाता जागरूकता समिति, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर रेंजर्स के संयुक्त तत्वाधान में स्वीप कार्यक्रम प्रभारी डॉ भावना सिंह के नेतृत्व में गीत एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी संपन्न कराया गया। बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं अरीबा एवं तैबा द्वारा मतदान जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया। सुमैरा रहमान, मंजरुल फात्मा, तैबा, अरीबा, इल्मा, नीशु और काजल द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के महत्व को विस्तारपूर्वक समझाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राजधन, श्रीमती अर्चना पाण्डेय, डॉ सतीश कुमार, डॉ बृजेश कुमार, डॉ ऋषभ भारद्वाज, डॉ भावना सिंह, कु सरिता गौतम एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

एडवोकेट अंशुल गुप्ता