4:48 pm Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

स्काउट ने गंगा तट पर रखी मनचलों और उठाईगीरों पर पैनी नजर

स्काउट ने गंगा तट पर रखी मनचलों और उठाईगीरों पर पैनी नजर

बदायूं : मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में भारत स्काउट एवं गाइड संस्था की ओर से लगाए गए खोया पाया बच्चा समाजसेवा शिविर में स्काउट-गाइड ने मेले का जायजा लिया। स्काउट ने गंगा तट, मेले के पूर्व बरेली मेला, पश्चिम कुर्मियान मेला के अलावा अन्य जगहों पर मोर्चा संभाला, गंगा किनारे स्काउट ने मनचलों और उठाईगीरों पर पैनी नजर रखी।
स्काउट के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग युवाओं में देशभक्ति और नि:स्वार्थ का जज्बा पैदा करती है। इसलिए स्काउट दिन रात मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में सेवा करते हैं।
मोहम्मद असरार ने कहा कि स्काउट मेले में खोए बच्चों और बुजुर्गों को उनके परिजनों से मिलाने का पुनीत कार्य करते हैं।
सत्यपाल गुप्ता ने स्काउट गाइड को बीपी सिक्स कराई, नंदराम शाक्य ने विद्युत व्यवस्था देखी इसके अलावा स्काउट को जिम्मेदारियां सौंपी। पूर्वी सक्सेना ने गाइड का मार्गदर्शन किया।
इस मौके पर अनार सिंह, रविन्द्र सिंह, सुरेश बाबू शाक्य, हेमेंद्र रवि प्रताप, माधव शाक्य आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

एडवोकेट अंशुल गुप्ता