ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल, उझानी में आज भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस बहुत धूमधाम, हर्षोल्लास व भव्यता के साथ मनाया गया। पंडित नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। इस बाल दिवस को विद्यार्थियों के लिए यादगार व आनंदमय बनाने के लिए स्कूल प्रांगण में एक भव्य मेला व संस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजन किया गया। स्कूल परिसर को गुब्बारों व अन्य साज-सज्जा की सामग्रीयों के द्वारा सजाया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि बी0एल0 वर्मा (केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार) ने फीता काटकर किया। विद्यालय के चेयरमैन विमलकृष्ण अग्रवाल, चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल, निदेशक नीलांशु अग्रवाल, निदेशिक नंदिता अग्रवाल, प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट तथा उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा व सभी शिक्षकगण उपस्थित थे। मुख्य अतिथि को बुके देकर उन्हे सम्मानित किया। मेले में स्वादिष्ट फूड एवं खेल के स्टाल जिसमंे कॉफी, आइसक्रीम, पाव भाजी, डोसा, मोमोस, चाउमीन, सोया चाप, मंचूरियन, मुरादाबादी दाल, छोले कुलचे व आलू टिक्की के साथ-साथ विभिन्न के प्रकार खेलों आदि के स्टाल व झूलें लगे थे। इसके साथ मनोरंजन के लिए मेरी गो राउड, बाउन्सी व जाइंट व्हील जैसे झूलों की व्यवस्था थी। इन झूलो पर झूल कर बच्चों ने भरपूर आंनद लिया। कार्यक्रम का शुभारंम्भ स्वागत गीत से हुआ। संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसमें संस्कृतिक नृत्य व योग-प्रदर्शन की विभिन्न मुद्राओ का समन्वय देखने को मिला। इसके साथ ताईक्वाडों के विद्यार्थियों ने अपनी विभिन्न गतिविधियों की प्रस्तुति दी। कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने पिरामीड की प्रस्तुति दी जो सराहनीय थी। ये सभी कार्यक्रम व नृत्य विवेक सिंह, सिम्मी, रेनुका विष्ट, नकी अहमद, लवनीश साह व अजय पाल सिंह के निर्देशन में हुआ।
मेले में कूपन के आधार पर लकी ड्रा की व्यवस्था थी जिसमें प्रथम पुरस्कार एल0ई0डी0 टीवी, द्वितीय पुरस्कार के रूप में बाइसिकल व तृतीय पुरस्कार के रूप एयर फ्रायर था। विद्यालय के चेयरमैन श्री विमलकृष्ण अग्रवाल व चेयरपर्सन ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। जिसमें प्रथम पुरस्कार अभिज्ञान माहेश्वरी कक्षा 10 ई, द्वितीय पुरस्कार आस्था गोयल कक्षा 9 बी तथा तृतीय पुरस्कार वंशज जौहरी कक्षा 11 बी रहे।
विद्यालय के प्रबधतंत्र ने बॉलीवॉल टीम को वैग देकर सम्मानित किया।
विद्यालय के प्रबंधक ने आये हुए सभी बच्चो व अभिभावकों तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्बोधित करते हुए बाल दिवस की बहुत-बहुत बधाई दी।
