7:32 pm Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

धम्म विनय प्रशिक्षण में प्रति भाग करने हेतु बदायूं से सारनाथ को दूसरा जत्था हुआ रवाना

आज दिनांक 14 नवम्बर 2024 को भारतीय बौद्ध महासभा उ0प्र 0(पंजी) के अंतर्गत दिनांक 14,15, व 16 नवंबर 2024 को *धम्म विनय प्रशिक्षण* सारनाथ में प्रति भाग करने के लिए भारतीय बौद्ध महासभा शाखा बदायूं से 40 धम्म बन्धु व धम्म बहनों को अध्यक्ष श्रद्धेय रघुवीर सिंह कर्नल, डी0पी0 सिंह मैनेजर ,उमेश ठेकेदार व श्रद्धेया सुधा बौद्ध जी ने फूल माला व पंचशील पट्टिका पहनाकर सम्मान करते हुए सारनाथ को रवाना किया।प्रशिक्षण में प्रति भाग करने के लिए श्रद्धेय राधेश्याम बिलाटिया (वरिष्ठ उपाध्यक्ष)जी के नेतृत्व में श्रद्धेय रोशन लाल दिनकर, श्रद्धेया मायादेवी दिनकर, श्रद्धेय हरीश दिनकर,श्रद्धेया सरिता दिनकर, श्रद्धेय विजय कुमार,श्रद्धेय बी0एन0 गौतम,श्रद्धेय नरेश पाल सिंह (महामंत्री),श्रद्धेय अमित भास्कर,श्रद्धेय अनिल सागर , व नीटू सिंह गौतम (महामंत्री) मौली दिनकर,श्रद्धेय रक्षपाल सिंह, श्रद्धेया कला वती आदि दूसरे जत्थे के रूप में सारनाथ को रवाना हुए।

About Samrat 24

Check Also

होली और रमजान को लेकर थाने में हुई पीस कमेटी की मीटिंग

फतेहगंज पश्चिमी ,- थाना परिसर में सीओ हाइवे निलेश मिश्रा ने होली और रमजान के …