मदर एथीना स्कूल में शिक्षकों द्वारा बाल दिवस को बनाया गया भव्य एवं आनंदमय पर्व
मदर एथीना स्कूल में आज बाल दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के लिए उनका यह विशेष दिन अविस्मरणीय बनाने हेतु विद्यालय एवं शिक्षकों द्वारा विशेष प्रबंध एवं आयोजन किए गए। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम आज की प्रार्थना-सभा का संपूर्ण मंचन एवं साथ ही लघुनाटिका, प्रेरणादायक गीत, काव्य पाठ एवं उत्साहवर्धन नृत्य का आयोजन शिक्षकों द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों हेतु शिक्षकों द्वारा बाल मेले के अंतर्गत हिट द टारगेट, गोल्ड ब्रिक, बैंगल हंट, लाइट द कैंडल, बलून डार्ट, टेल द डंकी, बॉल द बकेट, किक द बॉल, लेमन थ्रो, बैंगल बैंलेस, क्वीन इज लॉस्ट, पंच द पैड एवं मटका फोड़ आदि खेलों का प्रबंध किया गया। इसके अलावा छोटे बच्चों के लिए मिकी माउस एवं ट्रैपोलिन का आयोजन भी किया गया। इसके अतिरिक्त जूनियर एवं सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों हेतु प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक मूवी शो का आयोजन सभागार में किया गया। बच्चों ने इस रोमांचक, हर्षवर्धक एवं आनंद तथा उत्साह से भरपूर कार्यक्रम का लुत्फ उठाया और भूरि-भूरि प्रशंसा की।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत द्वारा प्रार्थना-सभा के दौरान विशेष रूप से बच्चों को उनके जीवन में यश एवं सफलता की कामना की गई। उन्होंने बच्चों को संपूर्ण कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाने हेतु प्रेरित भी किया एवं उनके साथ-साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए उनके उत्साह और आनंद को और अधिक बढ़ाया।
