11:48 am Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

खानकाह ने उर्स-ए-कादरी के चादर शरीफ जुलूस में डीजे को किया पूर्ण रूप से प्रतिबंधित

खानकाह ने उर्स-ए-कादरी के चादर शरीफ जुलूस में डीजे को किया पूर्ण रूप से प्रतिबंधित

बदायूं। 19 नवंबर मंगलवार से तीन दिवसीय 183वां सालाना उर्स-ए-कादरी शुरू होने जा रहा है जो 20 और 21 नवंबर तक आयोजित होगा। जिसको लेकर खानकाह की ओर से एक अपील की गई है। अपील में कहा गया है उर्स में सभी अकीदतमंद निहायत अदब और एहतराम के साथ महफ़िल में शामिल होंगे। और 20 नवंबर बुधवार शाम को शहर समेत कई इलाकों से चादर के जुलूस दरगाह-ए-कादरी आएंगे। जिसके चलते शहर मुफ्ती दिलशाद कादरी ने कहा कि चादर के जुलूस में डीजे का किसी कीमत पर इस्तेमाल नहीं होगा। डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लोग माइक पर नात, मनकबत और सलाम पढ़ते हुए उर्स में शरीक हों और दरगाह ए कादरी तशरीफ़ लाएं।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

आज का पंचांग —— राजेश कुमार शर्मा ज्योतिषाचार्य

आज का पंचांग —— राजेश कुमार शर्मा ज्योतिषाचार्य आज का पंचांग सुप्रभातम दिनांक 31 मार्च …