बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या पांच स्थित शिव शक्ति भवन मंदिर में भक्त अनुभव वार्ष्णेय के द्वारा महाकाल का अद्भुत सिंगार व शिव विवाह का आयोजन बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। बाबा के दर्शन के लिए यहाँ देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा, यहां सुंदर-सुंदर झांकियों की प्रस्तुत की गई। जिसमें श्री राधा कृष्ण, श्री शिव पार्वती आदि के स्वरूपों ने भजनों पर नृत्य कर सबको मनमोहक कर दिया, यहां उपस्थित नगर के कुटी मंदिर के मंहत एवं गायक कलाकार मुकेश शर्मा एवं पार्टी ने विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराएं। तत्पश्चात यहां पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कलाकारों ने संगीत की धुन पर शिव विवाह को गाकर सुनाया। बाद में भोलेनाथ एवं मां पार्वती की आरती हुई बाद में भक्तों द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम बच्चे के पिता अनुभव वार्ष्णेय , बाबा राजीव वार्ष्णेय, दादी अनीता वार्ष्णेय, मम्मी गीतांशी वार्ष्णेय,भाई पूर्वांक वार्ष्णेय द्वारा प्रस्तुत किया गया | इस अवसर पर सुरेश बाबू गुप्ता,आशा गुप्ता आदि भक्तगण मौजूद रहें |
