बिल्सी- तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिमरा भोजपुर में महीनों से हैंडपंप खराब पड़ा है,जिस कारण ग्रामीण पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं ग्राम वासियो ने कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत की लेकिन आज तक कोई भी असर दिखाई नहीं दिया। गांव के कपिल, हरिशंकर शिव शंकर, गिरीश ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी आज तक यह हैंडपंप ठीक नहीं हुआ है जिस कारण राहगीरों और ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है उन्होंने जल्द से जल्द हैंडपंप को ठीक करने की मांग की है।
