11:48 am Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

आध्यात्मिक दिव्य चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू राजस्थान के जनपद बदायूं स्थित सभी सेवा केन्द्रों द्वारा मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में एक आध्यात्मिक दिव्य चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया हैl ज्योर्तिलिंगम शीश महल, माता वैष्णो देवी की दिव्या झांकी प्रदर्शनी का प्रमुख आकर्षण हैंl चित्र प्रदर्शनी के द्वारा ब्रह्माकुमारी भाई बहनों के द्वारा जनमानस को चरित्र उत्थान की शिक्षा ,आत्मा के 84 जन्मों की कहानी तथा कल्प वृक्ष के गूढ़ आध्यात्मिक रहस्यों का ज्ञान जिज्ञासु श्रद्धालुओं को बड़े आत्मिक भाव से भाई बहने दे रहे हैंl प्रदर्शनी में बनाई गई माता वैष्णो की दिव्य झांकी की आरती प्रातः एवं संध्याकालीन बेला में की जाती हैl आज प्रदर्शनी में राज्य विधि सूचना आयुक्त भ्राता स्वतंत्र प्रकाश गुप्त एडवोकेट ने पधार कर माता वैष्णो की आरती की और प्रसाद प्राप्त कर पुण्य अर्जित कियाl उनके साथ प्रदर्शनी में पधारे सभी भाई-बहन आरती में शामिल रहेl सेवा केंद्र प्रभारी एवं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी करुणा दीदी ने मेला में पधारे सभी श्रद्धालुओं से आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी में आने का आवाहन किया है l आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी में ब्रह्माकुमारी ललिता, तृप्ति, गायत्री मिथिलेश किरण ,ब्रह्मा कुमार दीनदयाल, धर्मवीर ,नंदराम, नरेश भाई ,मदनलाल ,मुन्नालाल शाक्य ,संजय भाई तथा मुन्नालाल झा ने अपनी सेवाएं दे रहे हैं l

About Samrat 24

Check Also

झारखंड के रांची में भाजपा नेता अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या, एक शूटर गिरफ्तार

झारखंड के रांची में बुधवार को भाजपा नेता और जिला परिषद के पूर्व सदस्य अनिल …