बिसौली: जनपद बदायूं के कस्बा बिसौली मे श्री प्राचीन रामलीला मैदान में श्री राधा रानी प्रेम सेवा समिति द्वारा एक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसका वर्णन श्री वृंदावन धाम से पधारे सुप्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश महाराज के श्री मुखारविंद से किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन गुरुवार को इंद्रेश महाराज की विलंबता के कारण कथा का शुभारंभ अत्यंत देरी से हो सका जिसके लिए कथावाचक इंद्रेश महाराज ने भगवत प्रेमियों से क्षमा याचना करते हुए विलंबता के विभिन्न कारण बताए और कथा का शुभारंभ किया वही आज कथा के दूसरे दिन समय अनुसार कथा का वर्णन प्रारंभ किया और प्रभु इच्छा तक कथा सुनाई जाएगी इसी दौरान कथावाचक इंद्रेश महाराज ने कहा परिस्थितियां कैसी भी हों ईश्वर को नहीं भूलना चाहिए। एक ईश्वर ही है जो आपके सारे दुखों को दूर करेगा
श्रीमद् भागवत कथा मे भारी संख्या में भागवत प्रेमी भक्त श्री वृंदावन धाम की भक्ति में सराबोर दिखे इसी दौरान सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस बल मुस्तैद रहा |
