बिल्सी। अब गांव में किसी निजी भूमि पर बाजार ना लगाने के लिए बजाय अब ग्राम सभा की भूमि पर इसको लगाया जाएगा। जिसको लेकर क्षेत्र के गांव सिमर्रा भोजपुर और नागरझूना गांव में भूमि का तलाश भी कर ली गई है। डीएम निधि श्रीवास्तव के निर्देश पर एसडीएम रिपुदमन सिंह ने क्षेत्र के गांव सिमर्रा भोजपुर और नागर झूना में लंबे समय से निजी भूमि पर साप्ताहिक बाजार गांव में लगती आ रही है। अब यहां शीघ्र पर बाजार ग्रामसभा की सरकारी भूमि पर लगानी शुरु हो जाएगी। एसडीएम ने बताया कि दोनों ही गांवों में भूमि उपलब्ध हो गई। जिसके लिए ग्राम प्रधान से शीघ्र प्रस्ताव कराकर इसकी कार्रवाई को पूरा कर लिया जाएगा।
Check Also
उत्तराखंड के माणा कैंप के पास भारी हिमस्खलन में दबे 57 मजदूर, 10 को बाहर निकाला
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बीच शुक्रवार को भारत-चीन (तिब्बत) सीमा क्षेत्र …