9:59 am Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी क्रांतिकारी उदा देवी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि की अर्पित

बदायूँ : आज दिनाँक 16 नवंबर 2024 को नगर कांग्रेस कमेटी सखानू की बैठक नगर कार्यालय सखानू में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह रहे इस बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी क्रांतिकारी उदा देवी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की बैठक में सर्वसम्मति से कासिम अंसारी को नगर कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी क्रांतिकारी उदा देवी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ऊदा देवी पासी, एक भारतीय स्वतन्त्रता सेनानी थीं जिन्होने 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारतीय सिपाहियों की ओर से युद्ध में भाग लिया था। ये अवध के छठे नवाब वाजिद अली शाह के महिला दस्ते की सदस्य थीं। इस विद्रोह के समय हुई लखनऊ की घेराबंदी के समय लगभग 2000 भारतीय सिपाहियों के शरणस्थल सिकन्दर बाग़ पर ब्रिटिश फौजों द्वारा चढ़ाई की गयी थी और 16 नवंबर 1857 को बाग़ में शरण लिये इन 2000 भारतीय सिपाहियों का ब्रिटिश फौजों द्वारा संहार कर दिया गया था ओमकार सिंह ने नवनियुक्त अध्यक्ष कासिम अंसारी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमे पूरी आशा है कि आप नगर में कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य करेंगे तथा समय से अपनी नगर कमेटी जिला कांग्रेस को प्रेषित कर देंगे इस अवसर पर पूर्व एआईसीसी सदस्य मुन्ना लाल सागर, जिला महासचिव इख्लास हुसैन व पीसीसी सदस्य राम रतन पटेल ने कहा नवनियुक्त नगर अध्यक्ष कासिम अंसारी का फूलमालाओं से स्वागत किया कासिम अली ने अपनी नियुक्ति उपरांत जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह को भरोसा दिलाया कि वे नगर कांग्रेस को तन मन धन से मजबूत करने का कार्य करेंगे कार्यकर्ता सम्मेलन में मुन्नै मियां, राहुल, साहिल ,आशु सरफराज, जाने आलम, भूरा अंसारी, दादा अंसारी सैमुअल हसन, नसीरुद्दीन ,पप्पू सलमानी ,राजेश्वर यादव , मुन्ना राठौर आरिफ अंसारी, अबरार , सैमुअल शमशुलसन ,मुनीम, धर्मपाल,ने राहुल गांधी से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

About Samrat 24

Check Also

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिवार में छाया मातम

बदायूं (दातागंज)।दातागंज कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की जान …