बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र की विवाहिता की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत । मृतका के मायके पक्ष का आरोप है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है । और ससुराल पक्ष का कहना है कि अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। विवाहिता की 6 साल पहले हुई थी शादी । शादी कादरचौक थाना क्षेत्र के ककोड़ा गांव निवासी राहुल से हुई थी। राहुल दिल्ली में एक कंपनी में काम करता है। शुक्रवार आधी रात को राहुल अपने पत्नी का शव एंबुलेंस में लेकर अपने घर पहुंचा। इसके बाद उसने मायके वालों को सूचना दी, जिनके आने पर हंगामा हुआ और पुलिस को बुलाया गया। मायके वालों का आरोप है कि सत्यवती की हत्या गला दबाकर की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत की असली वजह जानने के लिए जांच की जा रही है।
