कुंवर गांव ।नगर पंचायत कुंवरगांव के सरकारी समिति पर डीएपी खाद नही मिल पा रही है।जिसके कारण किसानों को घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाली हाथ लौटना पड़ा रहा,बता दें कि सरसों, मटर, गेहूं, और आलू की बुवाई शुरू हो चुकी है, ऐसे में किसानों के खाद न मिलने से फसल में देरी होने का डर भी बना हुआ है। वहीं डीएपी खाद को लेकर किसान परेशान है। घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।किसान मजबूरन कस्बे के प्राइवेट दुकानदारों से औने पौने दामों में डीएपी खरीद रहे हैं वहीं प्राइवेट दुकानदार भी नकली डीएपी खाद बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं ।रवि की फसल की बुवाई का समय आ गया है, इसको लेकर किसान डीएपी की मांग करने लगे हैं। लेकिन सहकारी समितियों पर खाद की मारामारी हो रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नगर के सरकारी सीमित पर सोमवार को खाद बटेगा जहां शनिवार को खाद लेने के लिए सुबह से लाइन लगी रही तथा सुबह से ही लाइन में लगकर किसान खाद की खरीद को लेकर खड़े रहे लेकिन उनको खाद उपलब्ध नहीं हो सकी,सुबह सिर्फ दो किसानोें को ही खाद मिली थी कि उसके बाद मशीन खराब होने के कारण खाद का बितरण नहीं हो सका,मिली जानकारी के अनुसार अब मंगलवार को खाद का बितरण किया जाएगा। वहीं खाद न मिल पाने के कारण किसानों की परेशानियां बड़ी हुई है।।
