बिल्सी- क्षेत्र के गाँव हैवतपुर में स्थित प्रसिद्ध मां गौरी मंदिर पर हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आयोजित आचार्य रामवीर शर्मा, मोहित आचार्य, नकुल आचार्य ने भव्य कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा भक्तिभाव से माथे पर कलश लेकर क्षेत्र की सैकड़ों माताएं व बहनों साथ में नौजवान भक्तजन ध्वज पताका, ढोल, मृदंग, नगाड़ा धरे जय श्री राम, जय जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। जयकारे की गुंज से माहौल भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा में मुख्य कलश के लिए मुख्य यजमान के रूप में दिनेश गुप्ता एवं उनकी अर्धांगिनी शालिनी गुप्ता कलश यात्रा में आगे आगे चल रहे थे। कलश यात्रा में शामिल सैकड़ों माताओं बहनों द्वारा संपूर्ण विधि-विधान के साथ स्थानीय अजय नदी आमलाचातर घाट से संकल्पित कलश में जल लेकर गांव भ्रमण कर मंदिर प्रांगण में कलश स्थापित किया गया। आयोजन के प्रमुख एवं साथ में के दर्जनों सदस्य गण विधि व्यवस्था का संधारण में लगे थे। दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिन प्राण प्रतिष्ठा से पहले कलश यात्रा के उपरांत अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान के लिए वे सर्वप्रथम आयोजन के साथ तमाम सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हैं। इस प्रकार के अनुष्ठान का आयोजन करने से क्षेत्र में भक्ति का माहौल बनता है एवं धार्मिक वातावरण की उत्पत्ति होती है | इस शुभ अवसर पर मुख्य रूप से श्री श्री 108 श्री नारायण आचार्य जी महाराज, जितेंद्र सिंह, नितेश सिंह, सियाननंद गुप्ता, शेर सिंह, प्रिंस गुप्ता, वंश गुप्ता, देवपाल गुप्ता, भूशंकर गुप्ता, सत्यपाल गुप्ता, रविंद्र शर्मा, अंशु सक्सेना, श्याम बिहारी, बबलू, पवन, चेतन, अमित, नन्नू सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
