थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आरिफपुर नवादा आंवला मोड पर एक दुकान मे काफी लम्बे समय से हो रहा अवैध गैस रिफिलिंग का धंधा जहां वीती शाम एक ईको कार मे गैस रिफलिंग करते समय आग लग गई कार मे आग लगने वीडियो इन्टरनेट पर हो रहा रहा वायरल बताया जाता है कि पूर्ति विभाग और पुलिस की मिली भगत से शहीद भगत सिंह पुलिस चौकी और जवाहरपुरी पुलिस चौकी क्षेत्र में भी अंबेडकर छात्रावास के सामने कई दुकानों पर गैस रिफिल का धंधा चल रहा है
