10:01 am Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

सड़क सुरक्षा की जिला स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न

उच्च शिक्षा विभाग एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यातायात माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा संबंधी जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में संपन्न हुआ। जिसमें जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं प्रतिभाग किया।
विजेता प्रतिभागी 20 नवंबर को अवंती बाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय बरेली में मंडल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। आधुनिक भारत में सड़क सुरक्षा एक चुनौती विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्रा सदफ बी को प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय बिल्सी की छात्रा मंशा अल्वी रही तथा तीसरा स्थान राजकीय महाविद्यालय के छात्र इशराक अहमद को प्राप्त हुआ इसी प्रकार जिला स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय की छात्रा नैना भारती ने अपना परचम लहराया और प्रथम स्थान प्राप्त किया दूसरे स्थान पर एच पी इंस्टिट्यूट की छात्रा महिमा गौतम रही। तथा तीसरा स्थान बीआईएमटी कॉलेज की सृष्टि राजपूत को प्राप्त हुआ।
सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों पर आधारित संपन्न हुई जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में पहला स्थान राजकीय महाविद्यालय की स्वामी मौर्य ने प्राप्त किया दूसरे स्थान पर बीआईएमटी के छात्र प्रयास चंद्र रहे तथा तीसरा स्थान राजकीय महिला महाविद्यालय की शिल्पी साहू ने प्राप्त किया प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुए कार्यक्रम का संचालन हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रविंद्र सिंह यादव ने किया निर्णय की भूमिका का निर्वहन प्रख्यात चित्रकार एवं समाजसेवी सीमा चौहान समाज कल्याण विभाग के महाराज सिंह एवं वूमेन होप एंड हेल्पिंग समिति की निदेशक डॉक्टर कृष्ण सिंह ने निभाई। कार्यक्रम संयोजक डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने सभी के प्रति आभार व्यापित किया। प्रतियोगिता के आयोजन में डॉ श्रद्धा गुप्ता, डॉ संजीव राठौर, डॉ सतीश सिंह यादव,डॉ सरिता यादव, राजकीय महिला महाविद्यालय की डॉ सरिता गौतम, राजकीय महाविद्यालय बिल्सी के डॉ शहाबुद्दीन, गिन्दों देवी महाविद्यालय की डॉ अनीता आदि ने सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान किया।

About Samrat 24

Check Also

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिवार में छाया मातम

बदायूं (दातागंज)।दातागंज कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की जान …