11:39 am Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

खुशियां ही खुशियां -उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुरेन्द्र की पत्नी ने जन्में तीन बच्चे

उझानी बदांयू 18 नवंबर। उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज सुबह चिकित्सकों की सही देखरेख के चलते कोतवाली क्षेत्र के गांव धौरेरा निवासी सुरेन्द्र के का घर खुशियों से सराबोर हो गया। धौरेरा निवासी सुरेंद्र की पत्नी ललिता ने आज तीन बच्चों को जन्म दिया। बताते हैं कि बीती रात 12 बजे ललिता को लेबर पेन हुआ। सुरेन्द्र ने एंबुलेंस को फोन कर बुलाया परिजन उसे एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहाँ ड्यूटी पर तैनात डाॅ आकांक्षा ने उसका परीक्षण कर उसे भर्ती कर लिया। नर्सिंग स्टाफ ने सही देखभाल की
आज सुबह डाॅ आकांक्षा ने नार्मल डिलीवरी के द्वारा ललिता ने एक साथ तीन शिशुओं को जन्म दिया। तीन शिशु होने से परिवार में खुशियों का माहौल रहा।
जानकारी करने पर डॉ आकांक्षा ने बताया कि नार्मल डिलीवरी के द्वारा ललिता ने तीन शिशुओं को जन्म दिया।जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजकुमार गंगवार ने बताया कि तीनों शिशु व मां पूर्णतया स्वस्थ हैं।

About Samrat 24

Check Also

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिवार में छाया मातम

बदायूं (दातागंज)।दातागंज कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की जान …