10:01 am Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

मुस्लिम मतदाताओं ने नोटों से तौला भाजपा प्रत्याशी को

मुरादाबाद : सोमवार को मुस्लिम मतदाताओं ने नोटों से तौला भाजपा प्रत्याशी को । मुस्लिम मतदाताओं ने कहा कि हम भाजपा प्रत्याशी रामवीर को वोट भी देंगे और चुनाव लड़ाने के लिए नोट भी देंगे।

रामवीर ठाकुर यहां एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। मुस्लिम समर्थकों ने मंच पर इलेक्ट्रानिक कांटा लगाकर पहले रामवीर का वजन किया, फिर एक बक्से में भरकर उनके वजन के बराबर नोट तौले।

ये रुपए मुस्लिम समाज ने चंदा करके इकट्ठा किया था। नुक्कड़ सभा के बाद भाजपा प्रत्याशी रामवीर जैसे ही मंच से नीचे उतरे तो मुस्लिमों ने शगुन के तौर पर उन्हें पैसे भी दिए। किसी ने 100 तो किसी ने 500 का नोट भाजपा प्रत्याशी को जेब से निकालकर दिया।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

दहेज को लेकर मनमुटाव, दुल्हन पक्ष ने शादी से किया इनकार, 15 घंटे रोकी बारात

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम के खेड़कीदौला थाना क्षेत्र के भांगरौला गांव में दहेज को लेकर …