बदायूं : कस्बा सर्राफ स्वामी उमेश सोनी ने अपने घर के पास मंदिर में मां दुर्गा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली। कस्बा गांव में बने मंदिर में मां दुर्गा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान शोभायात्रा के साथ दुर्गा जागरण प्रारंभ हुआ। यज्ञ में हवन एवं प्रसाद वितरण किया। जलयात्रा में गांव के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। श्रद्धालु सिर पर कलश लिए बैंड बाजे के साथ चल रहे थे। कलश शोभायात्रा का नेतृत्व समाजसेवी नरेंद्र सिंह पत्रकार ने किया। इस मौके पर रिशु वर्मा, सुमित वर्मा, पंकज पाठक, अमित वर्मा, बीपी ठाकुर, गौरव ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।
