8:27 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

जल निकासी की व्यवस्था न होने से गांव के परिजन हुए परेशान

बिल्सी। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत नैथुआ का मजरा गांव सुकटिया में जल निकासी की व्यवस्था न होने से गांव स्थित मजिस्द के पास मुख्य सड़क पर जलभराव की स्थिति लंबे समय से बनी हुई है। ग्रामीणों का सड़क से निकलना दुश्वार हो गया है। इसको लेकर प्रधान और सचिव के अलावा अधिकारियों को कई बार अवगत कराया है। मगर किसी ने इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने जिम्मेदारों के खिलाफ प्रदर्शन कर शीघ्र जल निकासी के लिए नाले का निर्माण कराए जाने की मांग की है। सड़क पर जलभराव होने के कारण इधर से गुजरने वाले लोगों काफी दिक्कत हो रही है। आए दिन कीचड़ के छींटे दूर तक जाते हैं, जिससे लोगों के कपड़े भी खराब हो जाते हैं। नाली का पानी सड़क पर भर रहा है। गांव के दीपक शर्मा ने बताया कि सड़क पर जलभराव की समस्या गंभीर हो चुकी है। कई बार प्रधान और सचिव से भी शिकायत की, लेकिन किसी ने भी समस्या का निदान कराने के लिए ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे समस्या बढ़ गई है। सरकार गांवों के विकास की बात कर है, लेकिन हमारे गांव में तो एक सड़क तक नहीं बन पा रही है। सड़क पर जलभराव देखकर लगता है कि हम अब भी विकास से कोसों दूर हैं। जाने कब इस सड़क का हाल बदलेगा। गांव के ही नसीम ने बताया कि गांव की मजिस्द के पास लंबे समय से कोई उचित जल निकासी न होने के कारण यहां जलभराव की समस्या हर समय बनी रहती है। जिसके कारण मजिस्द में आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही दूषित जलभराव के कारण गांव में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना हुुआ है। इस मौके पर दीपक शर्मा, नसीम, शिवओम, रामफल, परवेज, मोहम्मद आलम, जीशान, बानो, रुखसाना, गुडिया, शहनाज, विट्टन, अनूप कुमार आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक …