9:34 pm Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

20 नवम्बर 2024 से शुरू होगा कांग्रेस का इस्लामनगर में बेमियादी धरना, क्रमिक अनशन होगा

बदायूँ: आज दिनाँक 19 नवम्बर 2024 को इस्लामनगर में पुराने थाने स्थित अम्बेडक पार्क में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने 20 नवम्बर 2024 से शुरू होने वाले बेमियादी धरने की तैयारी की रूप रेखा हेतु आपात बैठक की, इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा 6 सितम्बर 2024 को बदायूं जिलाधिकारी को नगर इस्लामनगर में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पुनः संचालन करने हेतु संलग्न ज्ञापन दिया परन्तु 3 माह बीत जाने पर भी कोई कार्यवाही न होने पर कांग्रेसजन 20 नवम्बर 2024 से पूर्वानुम 11:00 बजे से इस्लामनगर अंबेडकर पार्क में एक सूत्रीय मांग हेतु बेमियादी धरने पर बैठेंगे तथा जब तक प्राथमिक स्वास्थ केंद्र नही शुरू होगा जब तक धरना चलता रहेगा ।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष, सभासद यूनुस सकलैनी ने संचालन किया मुख्यरूप से जिला महासचिव इगलास हुसैन, मोरपाल प्रजापति, राशिद, फारुख खान, राजेश, अजय, अरविंद, जिला उपाध्यक्ष वीरेश तोमर, आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

AAP को झटका: बिजवासन से विधायक भूपिंदर सिंह जून और आदर्श नगर के पवन कुमार शर्मा ने दिया इस्तीफा

बिजवासन से आम आदमी पार्टी के विधायक भूपिंदर सिंह जून और आदर्श नगर से विधायक …