6:05 am Thursday , 17 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

मंच पर कुर्सी ना मिलने से भड़के भाजपा विधायक

आगरा में भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा मंच पर कुर्सी न मिलने की वजह से भड़क गए। कार्यक्रम के बीच ही उन्होंने आयोजकों पर चिल्ला-चिल्लाकर भड़ास निकाली। भाजपा विधायक ने कहा मैं 5 बार का विधायक हूं। तीन और एक बार के विधायक को मंच पर जगह दी। ये कोई तरीका है क्या

छोटेलाल वर्मा का गुस्सा देखकर भाजपा के ही विधायक चौधरी बाबूलाल भी नाराज हो गए। उन्हें भी मंच पर कुर्सी नहीं मिली थी। वह भी कहने लगे कि आयोजकों को व्यवस्था करने का सलीका ही नहीं है।

पूरी मामला पंचायत राज विभाग के कार्यक्रम की है। विभाग ने ताज होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में पंचायत सम्मेलन आयोजित किया था। इसमें केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल मुख्य अतिथि थे। प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

About Samrat 24

Check Also

AAP को झटका: बिजवासन से विधायक भूपिंदर सिंह जून और आदर्श नगर के पवन कुमार शर्मा ने दिया इस्तीफा

बिजवासन से आम आदमी पार्टी के विधायक भूपिंदर सिंह जून और आदर्श नगर से विधायक …