बिसौली। के.बी.एम. इण्टर कॉलेज मंगूपुरा मुरादाबाद में सीएटीसी 10 दिवसीय एनसीसी ट्रेनिंग कैम्प में रामशरण वैद्य आदर्श इण्टर कॉलेज मई-बसई के 37 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। ट्रेनिंग कैम्प के दौरान विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयीं। वहीं वॉलीबाल प्रतियोगिता में कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ट्रेनिंग कैम्प से लौटे कैडेट्स को प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम दास ने मैडल एवं प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया वही समस्त स्टाफ द्वारा प्रशंसा की गयी। कैडेट्स की इस उपलब्धि पर विद्यालय में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर सीटीओ मनोज कुमार, रामाधार शर्मा, हरदीप सिंह, सुधाकर शर्मा, विपिन शर्मा, विश्वेश पाठक, कामेंद्र सिंह, प्रकाशवीर, रऊफ अहमद, आनन्द सिंह, विनोद कुमार, शिवानी, वन्दना, मीना आदि उपस्थित रहे।
