6:10 am Thursday , 17 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

अज्ञात ट्रक ने गोवंशो को रौंद

म्याऊं चौकी क्षेत्र म्याऊं के गौत्ररा रोड पर किसी अज्ञात ट्रक ने ईंट भट्टे के समीप सड़क पार कर रहे गोवंशो को रौंद दिया जिसमें तीन गौवंश की दर्दनाक मौत हो गई एक बुरी तरह घायल जिंदगी और मौत से जूझ रहा है टक्कर इतनी जोरदार हुई कि पशुओं को ट्रक ड्राइवर दूरी तक घसीटता हुआ ले गया इधर खेतो पर किसानों ने बताया कि ट्रक बजरफुट से भरा हुआ था तो किसी ने चौकी म्याऊं पर सूचना भी दी तो कांस्टेबिल मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे उन्होंने ट्रक पकड़ने की जहमत नहीं उठाई अगर थोड़ा सक्रिय हो जाते तो ट्रक पकड़ी जा सकती थी उन्होंने तुरंत जे सी वी को मंगवाकर बिना पोस्टमार्टम कराए बिना किसी को सूचना दिए सड़क किनारे गड्ढा खुदवाकर दफन करा दिए इधर जब बजरंग दल के अध्यक्ष करन दक्ष को सूचना मिली तो मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे तब तक उन्होंने दफन करा दिए उन्होंने रोष भी व्यक्त किया घायल गौवंश को उपचार के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी को फोन कर इलाज के लिए भेजा है

About Samrat 24

Check Also

कस्बा में पानी की मोटर से करंट लगने से युवक की मौत हो गई

फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा में पानी की मोटर से करंट लगने से युवक की मौत हो …