म्याऊं चौकी क्षेत्र म्याऊं के गौत्ररा रोड पर किसी अज्ञात ट्रक ने ईंट भट्टे के समीप सड़क पार कर रहे गोवंशो को रौंद दिया जिसमें तीन गौवंश की दर्दनाक मौत हो गई एक बुरी तरह घायल जिंदगी और मौत से जूझ रहा है टक्कर इतनी जोरदार हुई कि पशुओं को ट्रक ड्राइवर दूरी तक घसीटता हुआ ले गया इधर खेतो पर किसानों ने बताया कि ट्रक बजरफुट से भरा हुआ था तो किसी ने चौकी म्याऊं पर सूचना भी दी तो कांस्टेबिल मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे उन्होंने ट्रक पकड़ने की जहमत नहीं उठाई अगर थोड़ा सक्रिय हो जाते तो ट्रक पकड़ी जा सकती थी उन्होंने तुरंत जे सी वी को मंगवाकर बिना पोस्टमार्टम कराए बिना किसी को सूचना दिए सड़क किनारे गड्ढा खुदवाकर दफन करा दिए इधर जब बजरंग दल के अध्यक्ष करन दक्ष को सूचना मिली तो मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे तब तक उन्होंने दफन करा दिए उन्होंने रोष भी व्यक्त किया घायल गौवंश को उपचार के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी को फोन कर इलाज के लिए भेजा है
