4:04 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

ठेका पार्किंग के नाम पर आखिर कब तक होगा गुंडा टैक्स वसूली का खेल

सहसबान-अवैध ऑटो स्टैंड बनाकर ठेका पार्किंग के नाम पर गुंडा टैक्स वसूली का कारोबार लगातार जारी है, कई बार वीडियो वायरल होने के बावजूद भी टैक्स वसूलने वाले लोगों पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न करना चिंता का विषय बना हुआ है, बता दें सहसवान नगर के अकबराबाद राजमार्ग पर ऑटो चालकों द्वारा राजमार्ग के दोनों ओर अवैध तरीके से ऑटो स्टैंड बना लिया गया है, जिसके कारण कई घंटे जाम की स्थिति बनी रहती है,इस चौराहे पर पुलिस की ड्यूटी होने के बावजूद भी इन ऑटो चालकों में पुलिस का कोई भी डर नजर नहीं आता आपको बता दें कल मंगलवार को सीओ कर्मवीर सिंह ने वहां पहुंचकर अवैध स्टैंड बनाने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ एक अभियान चलाकर वहां से खदेड दिया और कुछ ऑटो चालकों को नसीहत देकर छोड़ दिया वहीं सीओ कर्मवीर सिंह ने कहा किसी भी हाल में अवैध स्टैंड बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस मार्ग पर ऑटो खड़े करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी लेकिन उसके बावजूद भी ऑटो चालक अपनी मनमर्जी से बाज नहीं आए और फिर से इस मार्ग पर अपने-अपने ऑटो को खड़ा कर लिया जिसकी ठेका वसूली एक व्यक्ति द्वारा ऑटो चालकों से की जा रही है, इस वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं वहीं कुछ ऑटो चालकों का कहना है, कि हम यहां पर ऑटो खड़ा करने का ठेकेदारों को पैसा देते हैं। हम अपने ऑटो यहां से नहीं हटाएंगे।

About Samrat 24

Check Also

वजीरगंज- पेंड़ से टकराई बाइक – युवक की मौत

तेज रफ्तार बाइक पेंड़ से टकराई युवक की मौत वजीरगंज के बाकरपुर गांव का रहने …