9:57 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

मतभेद में आकर बिखरते परिवारों को एक डोर से बांधने का सहारा बनी बदायूं पुलिस

पुलिस लाईन बदायूं में आयोजित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सहयोग से आपसी कलह और मतभेद में आकर बिखरते परिवारों को एक डोर से बांधने का सहारा बनी बदायूं पुलिस।

आज दिनांक 20-11-2024 को रिजर्व पुलिस लाईन बदायूं में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र के सहयोग से तथा मौजूद काउंसलर व संबंधित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ माया देवी व महिला हेड कांस्टेबल कविता व महिला कांस्टेबल राखी , स्वाति , द्वारा पारिवारिक समस्याओं की कुल 15 फाइलें लगाई गई। जिनमें से 13 फाइलों की काउंसलिंग हुई, 02 फाइल में समझौता व 04 फ़ाईल निरस्त कर कुल 06 फाइलो का निस्तारण हुआ। शेष फाइलो में अग्रिम तिथि दी गई एवं उपस्थित पक्षों को सुना गया और उनकी समस्याओं के निवारण का विचार किया गया। 01 पारिवारिक समस्या के मामले में एक पक्ष उपस्थित हुआ उसमें अग्रिम तिथि दी गई तथा दूसरे पक्ष को तिथि पर आने हेतु सूचित किया गया है।

About Samrat 24

Check Also

वजीरगंज- पेंड़ से टकराई बाइक – युवक की मौत

तेज रफ्तार बाइक पेंड़ से टकराई युवक की मौत वजीरगंज के बाकरपुर गांव का रहने …