3:16 pm Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

डीएपी खाद माफियाओं पर हो कार्रवाई सतीश साहू भाकियू (चढूनी) गुट

तहसील दातागंज जनपद बदायूँ के कस्बा नगर पंचायत, उसहैत। राम लीला मैदान मे भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने जनहित व किसान हित की समस्याओं को लेकर पंचायत का आयोजन किया पंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू (चढूनी) गुट के जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने कहा नगर पंचायत उसहैत में
साफ सफाई के लिए वार्ड वार अभियान के तहत सफाई कराई जाए। व कूड़े के निस्तारण हेतु कोई विशेष कदम उठाया जाए। नगर की वर्षा ऋतु में जल भराव एक बडी समस्या बन कर सामने आयी। पूरे नगर के नालों की तली झाड़ सिल्ट सफाई कराई जाए। व सडकों पर जमा सिल्ट को हटवाया जाए।क्षेत्र में घूम रहे आवारा गौवंश व सांड को गौशाला में भेजा जाए। इनके उत्पात से कई लोग चोटिल हो चुके हैं सांड के हमले से कई लोगों को जान तक गंवानी पड़ी।क्षेत्र में लगे ठंडे पानी के प्याऊ के टैंकों की सफाई कराई जाए। नगर वासियों को शुद्ध पेयजल व्यवस्था की जाए। साथ ही जिन गलियों में पेयजल आपूर्ति हेतु पाइप लाइन नहीं है उन गलियों में नई पाइप लाइन डाली जाए। कई गलिया व सड़के जर्जर हो चुकी हैं उनका निर्माण जल्द कराया जाए, उप जिलाधिकारी को संबोधित अधिशासी अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार को 8 सूत्री ज्ञापन सोपा।नगर अध्यक्ष पूरनलाल गुप्ता ने कहा।
तहसील क्षेत्र के गांवों में अनावश्यक बिजली कटौती पर रोक लगायी जाए। शासन द्वारा स्वीकृत शेड्यूल अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली दी जाए ।
नगर क्षेत्र में पथ प्रकाश व्यवस्था ठीक नहीं है उसको ठीक कराया जाए। इस समय डेंगू मलेरिया , वायरस ,का कहर चल रहा है बीमारी महामारी नहीं बन जाए उसहैत नगर मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाया जाए व मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए फॉगिंग कराई जाए। आरिफ रजा ,सुरेश चंद्र गुप्ता ने सम्बोधन में कहा इस समय डीएपी खाद पर अकाल पड़ा हुआ है किसान डीएपी के लिए लाइनों मे लगे रहते हैं फिर भी खाली हाथ लौटना पड़ता है खाद माफिया प्रिंट से 500 रु अधिक ले रहे हैं खाद माफियाओं पर कठोर कार्रवाई हो वक्ताओ ने विचार रखें।इस अवसर पर सुरेश चंद्र गुप्ता, आरिफ रजा,पुरन लाल गुप्ता, इरशाद खा, श्याम पाल आर्य, बद्री प्रसाद, अजय सैनी, महेन्द्र सिंह, ओमकार सिंह, भगवान दास, प्रेमपाल शर्मा, कृपाल, संतराम,माहाराम,रामवक्स, नन्हे, सन्त राम मलिखान,नरेश कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

संस्कार भारती उझानी इकाई द्वारा वृहद काव्य संध्या

काव्य पुत्र तो मरकर भी इस दुनिया में, गीत गजल छंदों में जिंदा रहते हैं …