बदायूँ: आज दिनाँक 20 नवम्बर 2024 को पूर्व में तय कार्यक्रम अनुसार इस्लामनगर में स्थित अम्बेडकर पार्क में कांग्रेस का 24 घण्टों चलने वाला बेमियादी क्रमिक धरना प्रदर्शन जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में तथा नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व सभासद यूनुस सकलैनी ब्लॉक अध्यक्ष यूनुस खान के आयोजन में शुरू किया गया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि पूर्व में 6 सितम्बर 2024 को हमने जिलाधिकारी को एक सूत्रीय ज्ञापन इस्लामनगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को शुरू करने के लिए दिया था परंतु जिलाधिकारी कार्यालय से किसी तरह का कोई भी संज्ञान न लेने के उपरांत कांग्रेसजनों ने फैसला लिया था कि आज दिनाँक 20 नवम्बर से बेमियादी क्रमिक धरना शुरू किया जाएगा जिसमे कांग्रेसजनों के साथ साथ समाज के सम्मनित अतिथिगण भी शामिल रहेंगे जिसके क्रम में आज धरना प्रदर्शन में अपना समर्थन देने हेतु वार्ड नंबर 14 के सभासद इरफान साहब धरना स्थल पर पहुँच कर समर्थन दिए ये धरना 24 घण्टों चलेगा जब तक कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन नही होता ओमकार सिंह ने कहा की वर्तमान में कस्बा इस्लामनगर जनपद बदायूँ की आबादी लगभग 80,000 हजार एंव क्षेत्रीय आबादी जिसमें 80 गाँव लगते है, लगभग 2 लाख 50 हजार से ऊपर है जो कि इस्लामनगर से चिकित्सीय लाभ लेती है। परन्तु इस्लामनगर में कोई भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उपलब्ध नहीं है इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व सभासद यूनुस सकलैनी तथा जिलाउपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव , मोरपाल प्रजापति ने कहा लगभग 5 साल पहले एक सी०एच०सी० जो कस्बा इस्लामनगर में चल रही थी उसको इस्लामनगर से हटाकर करीब 12 किलोमीटर दूर में नगर पंचायत रुदायन स्थापित कर दिया गया है। जिसकी आबादी 20,000 है। इस समस्या की वजह से इस क्षेत्र के मरीजो को इलाज के लिए 12 किमी० दूर जाने में कठिन समस्याओं का सामना करना पड रहा है। जबकि रुदायन एक अलग नगर पंचायत है जिसकी आबादी लगभग 20 हजार है और इस्लामनगर जनपद की सबसे पुरानी और सबसे बडी नगर पंचायत है। जिसकी आबादी लगभग 80,000 है। और स्वास्थ केन्द्र यही चलता था। स्वास्थ केन्द्र की इमारत को कमजोर बताकर रुदायन में शिफ्त कर दिया गया जो आज भी स्वास्थ केन्द्र इस्लामनगर के नाम से रुदायन मे चल रहा है। इस अवसर पर जिला महासचिव कृष्णवीर मौर्या जिला सचिव मुसर्रफ अली, एससी एसटी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया ने कहा इस्लामनगर में पुराने स्वास्थ केन्द्र की इमारत भी अभी मौजूद है और इसके अलावा एक नई इमारत तीन मंजिला जिसमें लिफ्ट भी लगी हुई है मौजूद है परंतु उसमे शासन न जाने क्यों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालन नही कर रहा इस अवसर पर संचालन जिला संगठन मंत्री यूनुस खान ने किया इस अवसर पर मुनेंद्र कनौजिया, मोरपाल प्रजापति, शहजादे सलीम, इकरार खान, छिददनअली, श्याम सिंह, जितेंद्र सिंह, फारुख, जयप्रकाश, इकरार, निजाम आदि नगरवासी व कांग्रेसजन मौजूद रहे।
