11:37 am Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

एसकेएलएम पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई गुलदस्ता मेकिंग प्रतियोगिता जिसमें बच्चों ने दिखाया सुंदर प्रदर्शन

बिल्सी- सतेती वजीरगंज मार्ग पर स्थित एस के एल एम पब्लिक स्कूल में हुई गुलदस्ता मेकिंग प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी बच्चों ने अपने नन्हे मुन्ने हाथों से कलर्ड कागज की कटिंग करके सुंदर-सुंदर गुलदस्ते बनाए बच्चों के द्वारा बनाए गए गुलदस्ते बहुत ही सुंदर अट्रैक्टिव दिखाई दिए इस प्रतियोगिता में नैंसी राधिका अनन्या गुप्ता तनिष्का रितिका साक्षी शाक्य प्रियंका ने प्रथम स्थान वंशिका शाक्य जितेंद्र दिव्या राठौर संजना सिसोदिया निधि सक्सेना वंशिका चौहान ने द्वितीय स्थान अलशिफा अल्फ़िज़ा तान्या शाक्य शिवांश गुप्ता आकाश राठौर शिवांगी राठौर सीमा शाक्य सपना शाक्य दीपक राजपूत आदित्य कुमारी ममता राजपूत चंचल दिव्यांशी राजपूत प्रियांशी पारुल प्रियांशु राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इस मौके पर विद्यालय के एमडी पीडी सिंह ने सभी बच्चों के गुलदस्तों को देखकर उनको ऐसे ही प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया और कहा कि आप सभी को इसी तरह से नई-नई चीजों को बनाने व उनका सजाने में इंटरेस्ट होना बहुत ही जरूरी है लाइफ में आगे बढ़ाने के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है विद्यालय की प्रधानाचार्य रजनी शर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से आप सभी को क्राफ्ट की भी जानकारी मिलती है आप सभी अपने घरों को क्राफ्टिंग करके बहुत अच्छे से सजा सकते हैं आपके द्वारा बनाए गए गुलदस्तों से अपने घर को सुंदर तरीके से सजाया जा सकता है इस मौके पर कोऑर्डिनेटर उपदेश कुमार व कोऑर्डिनेटर अंजली सिंह कोऑर्डिनेटर कर्मेंद्र सिंह एक्टिविटी इंचार्ज वीना सिंह,कंचन सिंह आदि स्टाफ मौजूद रहा |

About Samrat 24

Check Also

Samrat

एडवोकेट अंशुल गुप्ता