1:27 pm Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

सोनू मियाँ बने हज वेलफेयर सोसायटी के जिलाध्यक्ष

सोनू मियाँ बने हज वेलफेयर सोसायटी के जिलाध्यक्ष

बदायूं। ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन मुकीत खान ने सोसायटी की उत्तरप्रदेश यूनिट का विस्तार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद असजद नोमानी की सहमति एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी शारिक नसीरी की अनुशंसा पर बदायूं के युवा एवम सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता सोनू मियाँ को यूथ विंग का ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किया है। नवनियुक्त ज़िला अध्यक्ष को ज़िला स्तर पर कार्यकारिणी गठन के अधिकार भी दिए गए हैं। राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद रियाज़ ने नियुक्ति पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि खिदमत वाले कामों में युवाओं का आगे आना ख़ुशी की बात है, उत्तरप्रदेश राज्य में सोसायटी जल्द ही सभी ज़िला इकाईयों में कार्यकारिणी गठन का कार्य पूर्ण कर लेगी, प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों के लिए ज़िला स्तर पर प्रशिक्षण शिविर की तैयारी जारी है।

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक …