अजीमोशान कादरी मजीदी कॉन्फ्रेंस का हुआ भव्य आयोजन कुल शरीफ की फातिहा के साथ तीन दिवसीय उर्स ए कादरी का समापन।
बदायूं। शहर में स्थित विश्वविख्यात दरगाह ए आलिया कादरिया पर हज़रत हुजूर शाह ऐनुल हक मौलाना अब्दुल मजीद कादरी बदायूंनी रहमतुल्लाह अलैह का तीन दिवसीय 183वें उर्स ए कादरी में बुधवार को अजीमोशान कादरी मजीदी कॉन्फ्रेंस का हुआ भव्य आयोजन बाद नमाज़े फजर कुल शरीफ की फातिहा के साथ तीन दिवसीय उर्स ए कादरी का हो गया समापन। खानकाहे आलिया कादरिया के साहिबे सज्जादा काजी ए जिला हज़रत अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां कादरी की सरपरस्ती एवं हजरत मौलाना फजले रसूल मोहम्मद अज्ज़ाम मियां कादरी की रही निगरानी।
बुधवार रात को कादरी मजीदी कॉन्फ्रेंस का महफिल का आगाज हाफिज कारी फरमान कादरी ने तिलावते कुरान मजीद से किया। अजीमो शान कादरी मजीदी कॉन्फ्रेंस की ज़ेरे सदारत ताजदारे मारहरा रफीक मिल्लत हजरत सय्यद शाह नजीब हैदर कादरी ज़ेबे सज्जादा खानकाह आलिया बरकातिया मारहरा शरीफ ने की। जिसमें देश व विदेश से उलेमाओ मशयख और सैकड़ों जायरीन, अकीदतमंद और वाबस्तगान सिलसिला ने शिरकत की। साहिबे सज्जादा काजी ए जिला हज़रत शेख अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां कादरी की सरपरस्ती एवं साहबजादा ए गिरामी हजरत अल्लामा फजले रसूल मोहम्मद अज़ज़ाम मियां कादरी की निगरानी में सभी उलमा व मशायख एक साथ रात्रि 10:00 बजे जलसा गाह तशरीफ़ लाए। जलसे की निजामत अहमद सईद कादरी ने की। दीगर उलेमाओ मशायख का स्वागत सम्मान किया गया।
इसके बाद मदरसा कादरिया से फारिग होने वाले हाफिज व उलेमा इकराम की रस्म दस्तारबंदी का दौर चला और इन तल्बा के सरों पर साहिबे सज्जादा काजी ए जिला के मुकद्दस हाथों से दस्तारबंदी की मुबारक रस्म अदा की गई।
रसमें दस्तारबंदी के बाद गुलाम सिबतैन कादरी और अब्दुल हन्नान कादरी ने सामाईन के सामने निहायत दिलकश अंदाज में कादरी मजीदी कॉन्फ्रेंस की साबिका रिवायत के मुताबिक तराना अहले सुन्नत- ‘ मसलक अहले सुन्नत सलामत रहे’ पेश किया जिससे अकीदतमंदों पर कैफ व सुरूर का एक खुशगवार माहौल तारी हो गया।आखिर में सलातो सलाम और हुज़ूर साहिबे सज्जादा की दुआ पर कॉफ्रेंस का समापन हुआ। फिर सारे अकीदतमंद हाजरीन से मुलाकात का सिलसिला चला। बृहस्पतिवार को सुबह फज्र की नमाज़ के बाद कुल शरीफ की फातिहा हुई जिसमे साहिबे सज्जादा काजी ए जिला हज़रत अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां कादरी की मुल्क व कौम की तरक्की अमन और खुशहाली की दुआओं के साथ अकीदत से उर्स ए कादरी संपन्न हो गया।
उर्स के मौके पर शहीदे बगदाद वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट के ज़ेरे एहतिमाम जायरीनों के लिए मेडिकल कैम्प भी लगाया गया। जिसमे निशुल्क दवाईयां वितरण की गई। और दरगाह के मैन गेट पर ही ताजुल फहुल एकेडमी की तरफ से दीनी इल्मी किताबों का स्टॉल भी लगाया गया।