1:24 pm Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

मां गौरी मंदिर हैबतपुर में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करने के उपलक्ष्य में हुआ विशाल भंडारा

बिल्सी – क्षेत्र के गांव हैवतपुर में स्थित महागौरी मंदिर में दिन बुधवार को हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सेकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूड़ी सब्जी का प्रसाद चखने के साथ ही ठंडई का आनन्द लिया। दोपहर 1 बजे से भंडारा शुरू होकर देर रात तक अनवरत रूप से चलता रहा। इस दौरान आयोजक दिनेश गुप्ता ने बताया कि यह भंडारा गांव में स्थित माँ गौरी मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति की स्थापित करने की उपलक्ष्य में आयोजित हुआ, जिसमें सेकड़ो की संख्या में लोग ने प्रसाद ग्रहण किया | इस मौके पर गांव के लोग परिवार सदस्य मौजूद रहें |

About Samrat 24

Check Also

Samrat

आज का पंचांग —— राजेश कुमार शर्मा ज्योतिषाचार्य

आज का पंचांग —— राजेश कुमार शर्मा ज्योतिषाचार्य आज का पंचांग सुप्रभातम दिनांक 31 मार्च …