1:27 pm Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

फसल की सुरक्षा न करने का आरोप, पुलिस से लगाई गुहार

बिल्सी। थाना क्षेत्र के गांव पिंडोल निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही कुछ लोगों पर खेत के चारों तरफ तारकसी कर सुरक्षा न करने देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पीड़ित इंद्रजीत पुत्र युधिष्ठिर सिंह ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि जंगली जानवरों से फसल की रखवाली के लिए वह अपने 15 बीघा खेत के चारों तरफ तरकसी कर फसल को सुरक्षित करना चाहता हैं, परंतु गांव के कुछ दबंग लोग उन्हें तारकसी करने नहीं दे रहे। साथ ही खेत में होकर गांव के लोगों ने रास्ता भी बना लिया है। जिससे उनकी फसल लगातार बर्दाद हो रही है। उन्होंने थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए खेत के चारों तरफ तारकसी कर सुरक्षा कराए जाने की मांग की है।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …