6:15 am Thursday , 17 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी मार-पीट कर 90 हजार छीनने का आरोप तीन नामजदों व 8 अज्ञात के खिलाफ दी तहरीर

बदांयू- उझानी के संजरपुर रोड पर बीती शाम 7 बजे एक ग्रामीण ने अपने ही मुहल्ले के तीन नामजद सहित आठ अज्ञात के खिलाफ मारपीट कर 90 हजार 500 रूपये छीनने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर सोप कार्रवाई की मांग की है। मुजरिया थाने के गांव बिहारी पुर के मूल निवासी पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र करनसिंह हाल निवासी संजरपुर रोड नई बस्ती ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि बीती शाम 7 बजे वह जमीन का बैनामा कराकर भुवनेश व पवन के साथ बोलेरो गाड़ी से आया घर जाते वक्त मोहल्ले के तीन ज्ञात व आठ अज्ञात लोगों ने मारपीट कर जेब में रखे 90500 रू निकाल लिए व मेरे साथी भुवनेश व पवन के साथ ही मुझे मारपीट कर भद्दी भद्दी गालियां दी। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को रात में ही तहरीर सोप कार्रवाई की मांग की। वही इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह का कहना है कि प्रथमदृष्टया यह आपसी लेन-देन का मामला लगता है। रूपये छीनने की बात गलत लगती है। फिर भी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी |

About Samrat 24

Check Also

बिजली के बड़े बकाएदारों के खिलाफ विद्युत विभाग ने शुक्रवार को कस्बा फैजगंज बेहटा में अभियान चलाया

बिसौली। बिजली के बड़े बकाएदारों के खिलाफ विद्युत विभाग ने शुक्रवार को कस्बा फैजगंज बेहटा …