3:59 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

डी ए पी की किल्लत- परेशान किसान

कादर चौक
डी ए पी की किल्लत परेशान किसान समिति पर डी ए पी होते हुए भी सचिन लोगों की मनमानी
कस्बा कादर चौक में डीएपी को लेकर किसान बहुत परेशान है शुक्र वाले दिन कि आई हुई है डीएपी उसके दूसरे दिन भी नहीं बाटी जा रही है रात 9:00 बजे से लाइन में लगे किसान सुबह 11:30 बजे तक समितियां का खुलने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन 11:30 बजे तक कोई भी अधिकारी व सचिव समितियां में नहीं पहुंचते इसी का कारण किस को उधर-उधर भटकना पड़ता है और महंगे दागों पर डीएपी को खरीदना पड़ता है ₹1350 वाला कट्टा 1700 दुकानदारों से खरीद रहा है किसान बुवाई का टाइम चल रहा है डीएपी के लिए किसान परेशान है और किसी भी अधिकारी की कोई दुकानदार व समिति वाला सुनने को तैयार नहीं है नतीजा किसान परेशान होकर महंगे दामों डीएपी को खरीद रहा है क्योंकि समितियां पर दलाल लोग ही मिल पाती है इसीलिए किसान महंगे दामों में दुकानदारों से खरीद रहे हैं

About Samrat 24

Check Also

थाना बिनावर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

बदायूं : थाना बिनावर क्षेत्र के बदायूं-बरेली हाईवे पर स्थित गांव नरखेडा मोड़ के पास …