10:29 am Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण के क्रम में दूसरे दिन अभ्यास सत्र का आयोजन किया

बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इण्टर कॉलेज मई- बसई में शुक्रवार को आगामी परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण के क्रम में दूसरे दिन अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत कक्षा 9 की 30 छात्राओं का सर्वेक्षण में बेहतर नतीजे लाने के लिए ओएमआर शीट पर अंग्रेजी भाषा का मॉक टेस्ट कराया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम दास ने बताया कि सर्वेक्षण से बच्चों की दक्षता और कमियां जानकर उनके आधार पर नीतियां व रणनीति तैयार की जाती है।

परीक्षा सह प्रभारी हरदीप सिंह ने बताया कि यह विद्यार्थियों के आंकलन और मूल्यांकन के लिए एक सर्वेक्षण है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सिद्धांतों पर आधारित है। परीक्षा प्रभारी रामाधार शर्मा ने विद्यार्थियों को सर्वे सम्बन्धी जरूरी दिशा निर्देश देते हुए बताया कि कक्षा 9 में भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान के 60 प्रश्न 120 मिनट में हल करने होंगे। परीक्षा में विपिन शर्मा, सुधाकर शर्मा, मनोज कुमार, आनंद सिंह, अंकित सिंह, रेनू कुमारी, अमित पाराशरी, आशीष, मुनेन्द्र आदि ने सहयोग किया।

About Samrat 24

Check Also

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिवार में छाया मातम

बदायूं (दातागंज)।दातागंज कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की जान …