7:08 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

गांव धीमरपुरा में गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे सर्विस रोड नहीं बनाएं जाने पर ग्रामीणों ने गंगा एक्सप्रेसवे पर जाम लगाया

बिसौली। वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव धीमरपुरा में गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे सर्विस रोड नहीं बनाएं जाने पर ग्रामीणों ने गंगा एक्सप्रेसवे पर जाम लगाया दिया।
तहसील क्षेत्र के गांव धिमरपुरा और भटानी के समीप से निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस गुजर रहा है। शुक्रवार को 11 बजे निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर धिमरपुरा के ग्रामीणों ने गांव का रास्ता बंद होने एवं गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे सर्विस रोड नहीं बनने पर जाम लगा दिया।

ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार गंगा एक्सप्रेसवे के अधिकारियों और कर्मचारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित में समस्या का समाधान करने की मांग की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जाम लगने की सूचना पर पुलिस और लेखपाल मौके पर पहुंचे और जाम लगा रहे ग्रामीणों से बात की, ग्रामीणों को जिलाधिकारी बदायूं के पास लेकर जाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया गया। वहीं कुछ ग्रामीण डीएम से मिलने गए हुए हैं।

About Samrat 24

Check Also

वजीरगंज- पेंड़ से टकराई बाइक – युवक की मौत

तेज रफ्तार बाइक पेंड़ से टकराई युवक की मौत वजीरगंज के बाकरपुर गांव का रहने …