चन्दौसी (सम्भल) चन्दौसी में अतिक्रमण हटाने का नगर पालिका का अभियान जारी है। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने स्वयं अधिकारियों के साथ सड़कों पर उतरकर अब तक हुई कार्रवाई का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि फुव्वारा चौक के पास भ्रमण कर नाले की व्यवस्था को देखा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
चन्दौसी को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान जारी, डीएम ने लिया जायजा,
नगर पालिका चंदौसी द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के अन्तर्गत आज जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया द्वारा फुव्वारा चौक के पास भ्रमण कर नाले की व्यवस्था को देखा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा नाले नालियों पर अतिक्रमण किसी कीमत पर होने नहीं दिया जायेगा ।
डीएम ने शहर का प्रतिष्ठित फुव्वारा चौक तथा नगर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया । इस दौरान उन्हें अनेक खामियां मिलींं। डीएम ने कहा बंद पड़ी नालियों व नाला की सफाई कराई जाए। साथ ही नालिओं के ऊपर से अतिक्रमण तत्काल हटाए जाएं। अभियान चलाकर हटाया जाए अतिक्रमण
डीएम ने बुधवार को अतिक्रमण का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान डीएम ने स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों से नियमित कूड़ा उठान एवं नालियों की सफाई कार्य के बारे में जानकारी की । मुख्य मार्ग के आसपास की नालियों के साथ अन्दर जा रही गलियों की नालियों की नियमित सफाई नहीं होती है। उन्होंने यह भी बताया कि दुकानदार अपने आस-पास की गंदगी झाडू लगाने के वक्त नालियों में ही बहाने की कोशिश करते हैं। डीएम ने दुकानदारों से कूड़ा उठान एवं साफ-सफाई के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें सफाई के दौरान निकला कूड़ा नाली में न बहाए जाने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि दुकान के बाहर फैलाए गये अतिक्रमण को हटा लें अन्यथा कार्यवाही करनी पड़ेगी । इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा नगर पंचायत नरौली के अन्तर्गत तिराहा का निरीक्षण किया तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि तिराहे के निर्माण कार्य को सही कराते हुए गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, डिप्टी कलक्टर विनय कुमार मिश्रा,एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।