बदायूं राजकीय मेडिकल कालेज में बीएससी नर्सिंग की क्लासेज के लिए केंद्रीय टीम ने शुक्रवार को यहां का निरीक्षण किया। टीम ने यहां मौजूद व्यवस्थाएं देखीं। दो सदस्यीय टीम शनिवार को भी निरीक्षण करेगी। जबकि इसके बाद नर्सिंग काउंसिल आफ इंडिया को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसी आधार पर नर्सिंग क्लासेज की अनुमति मिल सकेगी।
केंद्रीय टीम ने कालेज की बनावट समेत यहां तैनात प्रोफेसर्स के एमबीबीएस छात्रों को पढ़ाने का तौर तरीका देखा। बिल्डिंग में क्या-क्या सुविधाएं हैं और क्या नहीं हैं। इसके बारे में भी जानकारी जुटाई गई। वहीं अन्य बिंदुओं पर टीम शनिवार को निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।